शॉर्ट रन विवाद पर बोले नेस वाडिया, कहा - बीसीसीआई को अंपायरिंग स्तर बेहतर करने की जरूरत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में बीसीसीआई को अंपायरिंग का स्तर बेहतर करना चाहिएऔर तकनीक का अधिकतम इस्तेमाल होना चाहिए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में पंजाब की हार से पहले अहम समय पर मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने ‘शॉर्ट रन' का विवादित कॉल लिया था जबकि टीवी रिप्ले से जाहिर था कि वह रन पंजाब को मिलना चाहिए था।

PunjabKesari

वाडिया ने बयान में कहा कि यह बहुत दुखद है कि तकनीक के अधिकतम इस्तेमाल के इस दौर में भी हम क्रिकेट मैच में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए तकनीक का उस तरह इस्तेमाल नहीं कर रहे जैसे ईपीएल या एनबीए में होता है। उन्होंने मैं बीसीसीआई से अनुरोध करूंगा कि अंपायरिंग का स्तर बेहतर हो और तकनीक का अधिकतम इस्तेमाल किया जाए ताकि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीगों में शुमार इस लीग की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे।

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के खिलाफ अंपायर ने एक रन शॉर्ट कर दिया था जिसके चलते मैच टाई हो गया था। मैच का नतीजा सुपर ओवर से तय किया गया जिसमें पंजाब की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News