न्यूजीलैंड फायरिंगः हमले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम लौटी स्वदेश

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 01:51 PM (IST)

ढाका: न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में बाल बाल बची बांग्लादेश क्रिकेट टीम स्वदेश लौटी आई और खिलाडिय़ों ने कहा कि उन्हें सामान्य होने में अभी समय लगेगा।

PunjabKesari
बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक ‘डेली स्टार’ के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि खिलाडिय़ों का अनुभव इतना भयावह रहा कि उन्हें क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है। अखबार ने कहा, ‘उन्होंने खिलाडिय़ों को अपने परिवार के साथ समय बिताने और उस दिन को याद नहीं करने के लिये कहा है।’ बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज तामिम इकबाल ने कहा कि खिलाडिय़ों को सामान्य होने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘हमने जो कुछ यहां देखा है, उससे उबरने में समय लगेगा ।’ उन्होंने हालांकि कहा, ‘यह अच्छी बात है कि हम परिवार के पास लौट आये हैं क्योंकि हर कोई चतित है । उम्मीद है कि जल्दी ही हम इसे भूल जाएंगे।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News