अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारत पहुंची न्यूजीलैंड टीम, देखें पूरी टीम

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में नौ सितंबर से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिये न्यूजीलैंड टीम बृहस्पतिवार को यहां पहुंच गई। दोनों टीमों के बीच यह पहला टेस्ट होगा। 

न्यूजीलैंड के कप्तान तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं जबकि टीम में पूर्व कप्तान केन विलियमसन, डेवोन कोंवे, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे धुरंधर शामिल हैं। न्यूजीलैंड टीम में पांच स्पिनरों को शामिल किया गया है। टीम का पहला अभ्यास सत्र शुक्रवार को होगा। 

यह मैच श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिये अहम होगा। श्रीलंका दौरे के बाद न्यूजीलैंड टीम भारत में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा होगी। ये तीन मैच अक्टूबर नवंबर में बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम : 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नायब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान, खलील अहमद, यामा अरब। 

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम : 

टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News