निश्ना 30वें स्थान के साथ महिलए एमेच्योर एशिया पैसीफिक में शीर्ष भारतीय

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 07:00 PM (IST)

पटाया: निश्ना पटेल खराब शुरुआत से उबरते हुए पहले दौर में पार 72 के स्कोर से महिला एमेच्योर एशिया-पैसीफिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 30वें स्थान के साथ भारतीय खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर हैं। निश्ना ने लगातार दो बोगी के साथ शुरुआत की लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए दो बर्डी लगाई जिससे उनका स्कोर इवन पार रहा। 

अन्य भारतीयों में अवनी प्रशांत (74) संयुक्त 52वें स्थान पर चल रही हैं जबकि कीर्ति चौहान दो बर्डी और तीन बोगी से एक ओवर के स्कोर से संयुक्त 43वें स्थान पर हैं। मन्नत बरार (75) संयुक्त 61वें, सिफत सागू (77) संयुक्त 71वें और कीरत कांग (79) संयुक्त 78वें पायदान पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News