ना सेंचुरी, ना छक्कों की झड़ी, फिर भी बड़ा कारनामा कर गए कोहली

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 09:14 PM (IST)

स्पोटर्स डेस्क: विशाखापट्टन में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने पूरे रंग में आने से पहले ही आउट हो गए और 17 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत सिर्फ 24 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा को अपना विकेट दे बैठे। पहले टी-20 में बड़ी पारी ना खेलने और छक्कों की झड़ी ना लगाने के बावजूद भी किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा कारनामा कर गए, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कप्तान विराट कोहली ने कौन-सा कारनामा कर डाला है।

टी-20 में विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों के मामले में टॉप पर आए कोहली

Virat Kohli INDvAUS

बता दें कि टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं और ऐसा करने वाले वो भारत के और दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 24 रनों की पारी खेलते ही कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 503 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इसी सूची में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के गुप्टिल हैं। उन्होंने विरोधी टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में अब तक कुल 463 रन बनाए हैं। इसी सूची में तीसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (461 रन बनाम अफगानिस्तान), चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (436 रन बनाम आयरलैंड), 5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच (425 रन बनाम इंग्लैंड) हैं।

Most runs Vs an opponent in T20Is:

503 V Kohli vs Aus *

463 M Guptill vs Pak

461 P Stirling vs Afg

436 M Shahzad vs Ire

425 A Finch vs Eng

424 M Guptill vs SA

टी-20 क्रिकेट में कंगारूओं के खिलाफ विराट कोहली का अब तक का प्रदर्शन लाजवाब

Virat Kohli INDvAUS

टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक केवल 14 पारियां ही खेली हैं और इन्हीं 14 पारियों में कोहली ने 62.9 की दमदार औसत से 500 से ज्यादा रन ठोक डाले और विरोधी टीम के खिलाफ ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। टी-20 फॉर्मेट में कंगारूओं के खिलाफ कोहली का सर्वाधिक नाबाद 90 रन है और अब तक उन्होंने 5 अर्धशतक बनाए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Atul Verma

Recommended News

Related News