गलत कोरोना रिपोर्ट के कारण पृथकवास में रूके नोर्जे, जांच के बाद आए बाहर

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 06:19 PM (IST)

मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के कारण 2 अतिरिक्त दिनों तक कड़े पृथकवास में रहने के बाद शुक्रवार को उससे बाहर आ गए। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को पृथकवास के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था जिससे उनका पृथकवास जारी रहा। इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच में तीन बार नेगेटिव आने के आद उन्हें टीम से जुड़ने की मंजूरी दे दी गई। 

दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, ‘तेज गेंदबाजी के हमारे सुपरस्टार अब पृथकवास से बाहर है। कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के बाद एनरिच नोर्किया जांच में तीन बार नेगेटिव रहे और वह अब टीम बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) का हिस्सा है। हमें उन्हें गेंदबाजी करते देखने का इंतजार है।’ 

फ्रेंचाइजी से जारी वीडियो में नोर्जे ने कहा, ‘कमरे (पृथकवास) से बाहर होना और नाश्ते के समय सब को देखकर अच्छा लग रहा है। आज अभ्यास शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘स्टेडियम में वापस जाना अच्छा होगा और यह अच्छा है कि आईपीएल भारत में हो रहा है। मैदान पर वापसी करना रोमांचक है।’ 

गौर हो कि आईपीएल में कोविड-19 के गलत जांच से प्रभावित होने वाले नोर्जे दूसरे खिलाड़ी है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नितीश राणा को भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News