नॉर्वे क्लासिकल शतरंज – कार्याकिन को हराकर कार्लसन खिताब के करीब

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 11:19 PM (IST)

स्टावेंगर , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे क्लासिकल शतरंज 2021 के नौवे राउंड मे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें रूस के सेरगी कार्याकिन को पराजित करते हुए प्रतियोगिता मे एकल बढ़त कायम कर ली है और अगर अंतिम दिन रूस के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर इयान नेपोमनियची के खिलाफ वह बाजी जीते तो उनका लगातार तीसरा नॉर्वे शतरंज का खिताब जीतना तय है । कार्लसन इससे पहले 2016, 2019 और 2020 मे यह प्रतिष्ठित खिताब जीत चुके है । सेरगी कार्याकिन के खिलाफ इसी टूर्नामेंट मे पांचवें राउंड मे कार्लसन को हार का सामना करना पड़ा था और इस बार सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन एक बार फिर मुश्किल मे नजर आ रहे थे पर राय लोपेज ओपेनिंग मे अच्छा बचाव करते हुए उन्होने 53 चालों में बाजी जीत ली , राउंड 9 में दो अन्य मुकाबलों में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें नॉर्वे के आर्यन तारी को सीधे तो रूस के इयान नेपोंनियची नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को टाईब्रेक में पराजित किया । राउंड 9 के बाद कार्लसन 18 अंक रिचर्ड 16.5 अंक , ,अलीरेजा 15 अंक ,नेपोंनियची 11 अंक , सेरगी 8.5 अंक और आर्यन 6 अंको पर खेल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News