नॉर्वे शतरंज – ममेद्यारोव को हराकर कार्लसन नें बनाई एकल बढ़त

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 06:31 PM (IST)

स्टावंगर, नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे शतरंज के 10वे संस्करण में अब जबकि सिर्फ तीन राउंड बाकी है मौजूदा विश्व चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन प्रतियोगिता में अपनी तीसरी सीधी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त पर पहुँच गए है जबकि कल तक आधा अंक आगे चल रहे भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अब दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । छठे राउंड में कार्लसन नें अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव को सफ़ेद मोहरो से केटलन ओपनिंग में 56 चालों में मात दी और पूरे तीन अंक हासिल किए वहीं भारत के आनंद और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच क्लासिकल बाजी ड्रॉ रही पर टाईब्रेक में आनंद अनीश से जीतकर 1.5 अंक हासिल करने में सफल रहे । कुछ ऐसे ही क्लासिकल ड्रॉ रहने के बाद यूएसए के वेसली सो नें नॉर्वे के आर्यन तारी को ,फ्रांस के मकसीम लागरेव नें चीन के हाउ वांग को और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव को टाईब्रेक में हराकर 1.5 अंक बनाए ।

राउंड 6 के बाद कार्लसन 12.5 , आनंद 11.5 और वेसली सो 10 अंक बनाकर खेल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News