इंग्लैंड में कोहली के अलावा ये भारतीय खिलाड़ी भी हो चुके हैं नर्वस 90 का शिकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली 97 रनों पर आउट हो गए। स्पिनर आदिल राशिद ने उन्हें स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। बता दें कि सिर्फ कोहली ही नहीं नर्वस नाइंटी का शिकार हुआ इनसे पहले भी भारतीय खिलाड़ी इसी तरह आउट हो चुके हैं।

PunjabKesari

इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (99) साल 2002 में नर्वस नाइंटी का शिकार हो चूके हैं वहीं सचिन तेंदुलकर के साथ तो यह लगातार दो बार हुआ है। सचिन 2002 और 2007 दोनों दौरे पर इसी तरह आउट हुए थे। ट्रेंट ब्रिज में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

PunjabKesari

ओपनिंग करने आए शिखर धवन और केएल राहुल ने अच्छी शुरूआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इसके बाद भारत के 82 रनों तक तीन विकेट गिर चुके थे। फिर बल्लेबाजी करने आए कोहली और अजिंक्य रहाणे (81) ने शानदार 159 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत किया। पहले दिन तक भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 307 रन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News