नोवाक जोकोविच ने टोरंटो टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, जानें क्या रही वजह
punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 11:27 AM (IST)

टोरंटो : विम्लबडन फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हारने के बाद नोवाक जोकोविच ने अतिरिक्त आराम के लिए नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट से भी नाम वापस ले लिया है। टेनिस कनाडा ने रविवार को घोषणा की कि जोकोविच थकान के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे।
23 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 36 वर्ष के जोकोविच को अमरीकी ओपन की तैयारी इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से शुरू करनी थी। उन्हें पिछले रविवार को विम्बलडन फाइनल में अल्काराज ने पांच सेटों में हराया। चार बार नेशनल बैंक खिताब जीत चुके जोकोविच ने कहा, ‘कनाडा में मुझे हमेशा अच्छा लगता है लेकिन अपनी टीम से सलाह लेने के बाद मैने तय किया कि यही फैसला सही है।' जोकोविच की जगह अब अमरीका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स को मिली है जो विम्बलडन में अप्रत्याशित प्रदर्शन करके क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।