NZ vs IND 2nd Test : जानें पिच रिपोर्ट, वैदर रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। 29 फरवरी को सुबह क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम पर बादल मंडराते नजर आएंगे। बहरहाल, भारतीय टीम पहले टेस्ट में मिली हार का बदला लेने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूती से मैदान पर उतरेगी। हेगले ओवल की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। आइए जानते हैं मैच से जुड़े कुछेक फैक्ट्स-

कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च के मौसम का हाल

NZ vs IND 2nd Test: Learn pitch report, weather report and probable playing-11

क्राइस्टचर्च में मैच की शुरुआत के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी उम्मीद है। चौथा और 5वां दिन भी बारिश से बाधित हो सकता हैं। जानें पांचों दिन के मौसम का हाल-
पहला दिन : अधिकतम तापमान 18 डिग्री, न्यूनतम 12 डिग्री, नमी 61 प्रतिशत, हवा 21 किमी. प्रति घंटा
दूसरा दिन : अधिकतम तापमान 21 डिग्री, न्यूनतम 14 डिग्री, नमी 64 प्रतिशत, हवा 29 किमी. प्रति घंटा
तीसरा दिन : अधिकतम तापमान 23 डिग्री, न्यूनतम 18 डिग्री, नमी 62 प्रतिशत, हवा 21 किमी. प्रति घंटा
चौथा दिन : अधिकतम तापमान 26 डिग्री, न्यूनतम 12 डिग्री, नमी 59 प्रतिशत, हवा 21 किमी. प्रति घंटा
पांचवां दिन : अधिकतम तापमान 14 डिग्री, न्यूनतम 11 डिग्री, नमी 65 प्रतिशत, हवा 13 किमी. प्रति घंटा

कैसी होगी पिच?

NZ vs IND 2nd Test: Learn pitch report, weather report and probable playing-11

हेगले ओवल का मैदान चारों तरफ से खुला है। ऐसे में हवा की वजह से मैच पर काफी असर पड़ेगा। तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलने की पूरी उम्मीद है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने इस क्रिकेट स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड ने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और टीम को 4 जीत और एक हार मिली है। इंग्लैंड के साथ 2018 में हुआ मैच ड्रॉ रहा था।

ऐसे हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

NZ vs IND 2nd Test: Learn pitch report, weather report and probable playing-11

न्यूजीलैंड टीम : टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (कैप्टन), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, काइल जैमीसन (अजाज पटेल, टिम साउथी), नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट।

भारत टीम : मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कैप्टन), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन/रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा / उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News