NZ vs PAK 4t20i : पाकिस्तान के नाम एक और फजीहत, T20i सीरीज भी हाथ से निकली

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 03:18 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद शानदार आगाज किया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में उन्हें 3-1 की अजेय बढ़त  हासिल हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई के बे ओवल में पहले खेलते हुए सीफर्ट के 44, फिन ऐलन के 50, कप्तान माइकल ब्रेसवेल के 46 रनों की बदौलत 220 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान 105 रन ही बना पाई। ऐसी उम्मीद थी कि पाकिस्तान यह मैच जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाएगी ताकि पांचवां मुकाबला निर्णायक हो। लेकिन पाकिस्तान की टीम चौथे टी20 में घुटने टेक गई।

 

 

न्यूजीलैंड : 220/6 (20 ओवर) 
फिन एलन और टिम सीफर्ट एक बार फिर से ओपनिंग पर आए और अपनी टीम को उम्मीद मुताबिक शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में ही 59 रन जोड़ दिए। सीफर्ट ने 22 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। फिन ने 20 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। चापमैन ने 16 गेंदों पर 24 रन बनाए। वह हारिस रऊफ की गेंद पर बोल्ड हुए। डेरिल मिचेल ने एक छोर संभाला और 23 गेंदों पर 29 रन बनाए। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए और स्कोर 6 विकेट पर 220 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 27 रन देकर 3 विकेट लीं।

 

 

यह भी पढ़ें:-  कोहली के अर्धशतक के सेलीब्रेशन के बीच मैदान में आ घुसा फैन, पैरों में गिरा, कोहली ने लगाया गले, Video

 

 

यह भी पढ़ें:-  डेविड वॉर्नर ने भारतीय एयरलाइंस पर निकाली भड़ास, बिना पायलट वाले विमान में घंटों करना पड़ा इंतजार

 

 

यह भी पढ़ें:-  729 दिन गुजर गए... अजिंक्य रहाणे आज बहुत खुश होंगे, जानें वजह

 

 

पाकिस्तान : 105/10 (16.2 ओवर)
हसन नवाज जिन्होंने पिछले मैच में शतक बनाया था। इस पर एक रन बनाकर जैकब डफी का शिकार हो गए। मोहम्मद हारिस 2 तो कप्तान सलमान अली आगा 1 ही रन बना पाए। 9 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद इरफान खान ने एक छोर संभाला। इस दौरान शादाब खान 1 तो खुशदिल शाह 6 रन बनाकर आऊट हो गए। अब्दुल समद ने एक छोर संभाला लेकिन पाकिस्तान का टेल एंडर साथ छोड़ता गया। आखिरकार पाकिस्तान की पूरी टीम 105 रन पर ऑलआऊट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 20 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। 

 

ऐसे गुजरे पहले तीन मुकाबले 

पहला टी20 (16 मार्च): न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में 9 विकेट से जीत हासिल की, पाकिस्तान को 91 रन पर आउट कर दिया और 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरा टी20 (18 मार्च): न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में 5 विकेट से जीत हासिल की, जिसमें फिन एलन और टिम सीफर्ट की धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत बारिश से प्रभावित 136 रन का लक्ष्य 15 ओवर में हासिल कर लिया गया।

तीसरा टी20 (21 मार्च): पाकिस्तान ने ऑकलैंड में 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की, जिसका श्रेय हसन नवाज को जाता है जिन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 105* रन बनाए - जो किसी पाकिस्तानी द्वारा बनाया गया सबसे तेज टी20 शतक है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान :
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
न्यूजीलैंड : टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News