डेरिल मिशेल का इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड, 73 साल बाद किसी खिलाड़ी ने किया ये कमाल

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 02:48 PM (IST)

लीड्स : न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने 73 साल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 400 रन बनाने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बन गए हैं। ऑलराउंडर ने शुक्रवार को लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। 

न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर अब तक श्रृंखला में शानदार रहा है। उन्होंने अब तक पांच पारियों में 150.33 की औसत से 423 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इसी के साथ ही हैं सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 190 है। उन्होंने पूर्व कीवी बल्लेबाज बर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़ दिया है। सटक्लिफ ने 1949 में इंग्लैंड के अपने दौरे में सात पारियों में 451 रन बनाए थे। उस दौरे पर सटक्लिफ ने एक शतक और चार अर्धशतक बनाए थे। 

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले दिन के अंत में 90 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए, जिसमें मिशेल (78*) और विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (45*) का अहम योगदान रहा। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और वह नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। केन विलियमसन (31) और डेवोन कॉनवे (26) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। किवी टीम का स्कोर 123/5 था और तब मिशेल और ब्लंडेल ने अपनी टीम को संभाला और नाबाद 102 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड इस समय टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News