ओलंपियन ख्वाजा जुनैद पाकिस्तान हॉकी टीम के नए कोच

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 02:32 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान ने ओलंपियन ख्वाजा जुनैद को पुरूष सीनियर हॉकी टीम का मुख्य कोच बनाया है जबकि दो साल पहले उन्हें इस पद से हटाया गया था। पाकिस्तान हाकी महासंघ के प्रमुख ब्रिगेडियन रिटायर्ड सज्जाद खोकार ने 3 पूर्व खिलाडिय़ों समीर हुसैन, वसीम अहमद और अजमल खान को टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारी के लिए जुनैद का सहायक नियुक्त किया है। जुनैद इससे पहले चार साल तक खोकार के सहयोगी रह चुके हैं। 

लंदन में 2017 विश्व हाकी लीग में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पद से हटाया था था। तब उन्होंने पीएचएफ अध्यक्ष और सचिव पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। जुनैद बार्सीलोना ओलंपिक 1992 में कांस्य पदक जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे। पीएचएफ ने ओलंपियन मंजूर जूनियर को नया मुख्य चयनकर्ता बनाया है जिनका साथ देने के लिए ओलंपियन खलील हमीद, वसीम फिरोज और अयाज महमूद को नियुक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News