फ्रेंच ओपन क्वालीफाइंग से पहले खिलाड़ी को हुआ कोरोना वायरस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 02:12 PM (IST)

पेरिस : फ्रेंच ओपन क्वालीफाइंग दौर से पहले एक महिला खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाई गई जिसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। फ्रेंच टेनिस महासंघ ने खिलाड़ी का नाम नहीं बताया लेकिन कहा कि वह सात दिन तक पृथकवास पर रहेगी। महिला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू होगा। 

इससे पहले कल महासंघ ने कहा था कि पांच अन्य खिलाड़ियों को क्वालीफाइंग से हटा दिया गया है। इनमें से दो पॉजिटिव पाए गए थे और तीन एक कोच के करीबी संपर्क में थे जो पॉजिटिव पाया गया था। फ्रेंच ओपन आम तौर पर मई में होता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार विलंब से हो रहा है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News