हमारी योजना विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करने की थीः राशिद खान

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्लीः अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान की अगुवाई में एक बार फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल टूर्नामेंट के 25वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हरा दिया। पंजाब ने तेज गेंदबाज अंकित राजपूत के पांच विकेट की मदद से हैदराबाद को छह विकेट पर 132 रन पर रोक दिया था। जवाब में पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 119 रन पर आउट हो गई। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे राशिद ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। 

जीत के बाद राशिद बोले कि, ''हमारी योजना यही थी कि विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी की जाए, जिसका फायदा हमें हुआ। कप्तान ने जब भी मुझे गेंदबाजी करने के लिए बुलाया मैं तैयार था।'' केएल राहुल का विकेट लेने पर उन्होंने कहा कि, ''वो एक शानदार बल्लेबाज हैं और उनका विकेट लेना मेरे लिए काफी अच्छा था। केएल मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं।'' 

बल्लेबाजी को लेकर कहा, ''हमने बल्लेबाजों से ज्यादा रनों की उम्मीद लगाई थी, लेकिन फिर भी हमने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया। आगे आने वाले मैचों में विकेट लेना आसान नहीं होगा क्योंकि अगले मैचों में ज्यादा रन मिलेंगे।''

राशिद खान के अलावा शाकिब, बासिल थम्पी और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवरों में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News