भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए आगे आया पाक क्रिकेटर, दान करेगा पूरी सीरीज की मैच फीस

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 03:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मंगलवार को आए रोजदार भूकंप के कारण 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अब पाकिस्तान के क्रिकेटर शादाब खान भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने आगामी सीरीज की पूरी मैच फीस (पैसे) डोनेट करने की बात कही है। 

PunjabKesari

शादाब खान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मैं पाकिस्तान में आए भूकंप से प्रभावित लोगों को #PAKvSL सीरीज की पूरी मैच फीस दान करने की प्रतिज्ञा करता हूं। इसी के साथ ही उन्होंने लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की गुहार लगाते हुए कहा कि आइए हम अपने भाइयों और बहनों की ज़रूरत में मदद करें। 

PunjabKesari

गौर हो कि श्रीलंका क्रिकेट टीम आतंकी हमले के दस साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान पहुंच गई है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी और वनडे सीरीज का पहला मैच 27 सितम्बर को कराची में खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News