टीम प्रबंधन पर बरसे पाक हॉकी कप्तान, कहा- विदेशी कोच की हो नियुक्ति

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 09:57 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान हाॅकी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान सीनियर ने टीम प्रबंधन और पदाधिकारियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भारत में खेले गए विश्व कप हाॅकी में राष्ट्रीय टीम के लचर प्रदर्शन के लिए सीनियर खिलाडिय़ों को दोष देना अनुचित है।
PunjabKesari
रिजवान ने कहा, ‘प्रबंधन में शामिल लोग अब विश्व कप में खराब प्रदर्शन के लिए छह या सात सीनियर खिलाडिय़ों को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं जो कि पूरी तरह अनुचित है।’ उन्होंने कहा, ‘सच्चाई यह है कि हमें थोड़े समय के लिए स्थानीय कोच और प्रबंधन की नियुक्ति करने की तदर्थ व्यवस्था समाप्त करनी होगी। अगर हम अच्छे परिणाम चाहते हैं तो हमें एक विदेशी कोच और क्वालीफाइडस्टाफ की जरूरत है।’ पाकिस्तान भुवनेश्वर में खेले गए विश्व कप में बेल्जियम से हारकर बाहर हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News