PAK vs ENG : मोहम्मद रिजवान की 7 मैचों में चौथी फिफ्टी, ‘एक घंटे में ही’ तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 09:05 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने आखिरकार इंगलैंड के खिलाफ कराची के मैदान पर भी जमकर बल्ला चलाया। उन्होंने पहले खेलते हुए 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ हमवत्न प्लेयर बाबर आजम का एक बड़ा रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया। रिजवान पिछली सात पारियों में चौथी बार अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। इसी अगस्त में उन्होंने भारत के खिलाफ 43, हांगकांग के खिलाफ नाबाद 78, भारत के खिलाफ 71, अफगानिस्तान के खिलाफ 20, श्रीलंका के खिलाफ 14 तो श्रीलंका के खिलाफ 55 रन बनाए थे। अब इंगलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाकर दिखा दिया कि उनमें कितनी क्षमता है। 

 

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन
बाबर आजम, पाकिस्तान : मैच 54, पारियां 52
मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान : मैच 63, पारियां 52
विराट कोहली, भारत : मैच 60, पारियां 56
केएल राहुल, भारत : मैच 62, पारियां 58
एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया : मैच 62, पारियां 62
ब्रैंडन मैकुलम, न्यूजीलैंड : मैच 67, पारियां 66

 

रिजवान भाले ही अपना 63वां मैच खेल रहे हैं लेकिन सबसे तेज 2000 टी-20 रन बनाने के मामले में उन्होंने हमवत्न बाबर आजम की बराबरी कर ली है। बाबर ने 52 पारियों में दो हजार रन पूरे किए थे। रिजवान ने भी अब 52 पारियों में इसे हासिल कर लिया है। खास बात यह भी रही कि कुछ मिनटों पहले ही केएल राहुल ने भी इस यूनीक लिस्ट में जगह बनाई थी। राहुल ने 58 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाकर लिस्ट में तीसरा स्थान बनाया था। लेकिन अब रिजवान 52 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाकर बाबर के साथ संयुक्त तौर पर पहले नंबर पर आ गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News