PAK vs ENG 3rd Test : पहले ही दिन गिरे 13 विकेट, 12 स्पिनर्स के नाम
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 07:20 PM (IST)
खेल डैस्क : रावलपिंडी की घुमावदार पिच पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन 13 विकेट गिर गए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट में रनों का अंबार लगा था लेकिन उसके बाद दूसरे और अब तीसरे टेस्ट में स्पिनर ही बल्लेबाजों पर हावी होते दिख रहे हैं। वीरवार को भी तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन पाकिस्तान के स्पिनर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने में सफल रहे। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 68.2 ओवर में 267 रन ही बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 73 रन बना चुकी है। शान मसूद और सऊद शकील क्रीज पर हैं। स्पिनर्स पूरा दिन हावी रहे। 13 में से 12 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे।
That's stumps on Day 1 🤝
— England Cricket (@englandcricket) October 24, 2024
Wickets from Shoaib Bashir, Jack Leach and Gus Atkinson have set up an intriguing Day 2 in Rawalpindi. pic.twitter.com/XoNh9eFYvv
इंग्लैंड पहली पारी : 267-10 (68.2 ओवर)
इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही थी। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 56 रन बनाए। क्रॉली ने 43 गेंदों पर 29 रन बनाए। इस दौरान पाक स्पिनर साजिद खान ने ओली पोप 3, जो रूट 5 और हैरी ब्रूक 5 की विकेट निकाल दी। इस दौरान डकेट भी 84 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। मध्यक्रम में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 119 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। जबकि गस एटकिंसन ने 71 गेंदों पर 39 तो जैक लीच ने 21 गेंदों पर 16 रन बनाए। साजिद खान ने 128 रन देकर 6 तो नोमान अली ने 88 रन देकर 3 विकेट लीं। जाहिर महमूद को भी 1 विकेट मिला।
पाकिस्तान पहली पारी : 73-3 (23 ओवर)
इंग्लैंड को पहले ही दिन ऑलआऊट करने बाद पाकिस्तान की शुरूआत भी सधी हुई रही। अब्दुल शफीक 27 गेंदों पर 14 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर पगबाधा हो गए। सैम अयुब का विकेट जैक लीच ने लिया। लीच ने 36 गेंदों पर 19 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में शतक लगाने वाले कामरान गुलाम महज 3 ही रन बना पाए। दिन का खेल समाप्त होने तक शान समूद 32 गेंदों पर 16 तो सऊद शकील 34 गेंदों पर 16 रन बनाकर आऊट हो गए। गेंदबाजी करते हुए जैक लीच, गस एटकिंसन और शोएब मशीर ने 1-1 विकेट लिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर