PAK vs NZ : मैच की दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तान का ''शतकवीर'' फखर जमां जख्मी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 02:51 PM (IST)

खेल डैस्क : चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत ही पाकिस्तान के लिए दोहरा झटका ले आई। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी की जिसमें शुभमन गिल ने बाबर आजम को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं, मैच जब शुरू हुआ तो गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां फील्डिंग करते हुए जख्मी हो गए। दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर कराची के मैदान पर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहला ओवर शाहीन अफरीदी के हाथ में था। अफरीदी ने जब दूसरी गेंद फेंकी तो न्यूजीलैंड के विल यंग ने गेंद को ऑन साइड की ओर खेल दिया। गेंद का पीछा करते हुए फखर जमां ने बाऊंड्री के पास अटैक की और गेंद रोक ली। इसके बाद वह उठ नहीं पाए। वह ईशारों से अपने पांव और कमर में दर्द की शिकायत करते नजर आए। पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने भी फौरन उनकी जगह कामरान गुलाम को  फील्ड पर बुला लिया। वहीं, मैच शुरू होते ही पाकिस्तानी क्रिकेटरों की ऐसी हालत देख इंटरनेट पर खूब मीम्स बने।

 

Champions trophy 2025, PAK vs NZ, Fakhar Zaman injured, Fakhar Zaman, cricket news, sports, PAK बनाम NZ, फखर जमान घायल, फखर जमान, क्रिकेट समाचार, खेल

 


फखर जमां का ऐसे जख्मी होना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ा झटका है। आखिरी बार जब पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में भारत के खिलाफ खिताब जीती थी तो फखर ने बड़ा शतक लगाया था। इस बार भी उनसे खासी उम्मीद है लेकिन चोट के कारण पीसीबी की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को होना है, ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों का चिंतित होना जायज भी है।

 


इससे पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि ओस बाद में आती है, इसलिए मैं इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहता हूं। हम गत चैंपियन हैं इसलिए थोड़ा अधिक दबाव में होंगे, लेकिन हम इसे पिछली त्रिकोणीय श्रृंखला की तरह ही लेंगे। पाकिस्तान में खेलना भी शानदार रहेगा। हारिस रऊफ फिट हैं इसलिए वह वापस आ गए हैं।


वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान मिच सैंटनर ने कहा कि ओस बाद में आती है, लेकिन हमें पहले बल्ले से काम करना है। अच्छा विकेट लग रहा है। हमारे पास अनुभव और नए चेहरों का अच्छा मिश्रण है और हम अच्छी क्रिकेट भी खेल रहे हैं। हम इन लोगों के साथ घर और बाहर खेलने में भाग्यशाली रहे हैं, इसलिए हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात कराची की परिस्थितियों से अभ्यस्त होना है। हमारी चोटें दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन हम यहां मौजूद लड़कों से आश्वस्त हैं। मैट हेनरी हमारे लिए वापस आए हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान :
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News