PAK vs SA : मार्करम का शतक बेकार, द.अफ्रीका ने 34 रन पर गंवाए 7 विकेट, टेस्ट गंवाया
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 03:04 PM (IST)

रावलपिंडी : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट को 95 रनों से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में जीत के लिए 369 रन बनाने की जरूरत थी। मार्करम और बावुमा ने इसके प्रयास भी किए लेकिन बाकी बल्लेबाजों से सहयोग न मिलने के चलते दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में महज 274 रनों पर सिमट गई।
मार्करम और बावुमा जब तक क्रीज पर थे टीम की जीत की उम्मीद बंधी हुई थी। लेकिन जैसे ही मार्करम का विकेट गिरा दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज तू चल मैं आया की भांति पवेलियन लौटते गए। अफ्रीकी टीम ने अपने आखिरी सात विकेट महज 34 रन पर गंवा दिए जिस कारण पाकिस्तान को दूसरा टेस्ट 95 रन से जीतने में मदद मिली।
टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी। कप्तान बाबर आजम इस दौरान शानदार लय में दिखे थे। उन्होंने 127 गेंदों में 77 रन बनाए। वहीं, आलम ने 45 और रिजवान ने 18 रन बनाकर उनका साथ दिया। मध्यक्रम बल्लेबाज फहीम अशरफ ने 78 रन बनाकर पाकिस्तान को 272 रन तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीकी की ओर से एनरिक ने पांच तो केशव महाराज ने तीन विकेट चटकाए थे।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत ही खराब रही। एल्गर 15 तो मार्करम 32 रन, वेन दूसें 0 पर ही पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में बावुमा ने 44, डिकॉक ने 29 और मुल्डर ने 33 रन जरूर बनाए लेकिन टीम 201 रनों तक ही पहुंच पाई। पाकिस्तानी तेज गेंदबा हसन अली ने पांच विकेट चटकाए।
पहली पारी में लीड हासिल करने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में रिजवान के शतक की बदौलत 288 रन बना लिए। पाकिस्तान की ओर से 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नौमान अली ने 78 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर सबको प्रभावित किया। दक्षिण अफ्रीकी के जॉर्ज लिंडे इस दौरान पांच विकेट निकालने में सफल रहे।
दक्षिण अफ्रीका के सामने दूसरी पारी में बड़ा लक्ष्य था। उन्होंने मार्करम और वेन दूसें की बदौलत अच्छी शुरुआत की। लेकिन फाफ डु प्लेसिस के 5 तो डिकॉक के शून्य के कारण अफ्रीकी टीम संभल नहीं पाई। मार्करम जब शतक लगा चुके थे तो ऐसे लग रहा था कि उनका चांस है लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद बावुमा का भी विकेट गिर जाना, अफ्रीकी टीम अच्छे से संभाल नहीं पाया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने चार तो हसन अली ने पांच विकेट लिए।