PAK vs WI : पाक स्पिनरों के आगे 137 रन पर ढेर हुई विंडीज
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 03:18 PM (IST)
खेल डैस्क : मुलतान के मैदान पर विंडीज टीम पाकिस्तान के स्पिनरों के हाथों 137 रन पर ही ऑलआऊट हो गई है। मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 230 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी विंडीज टीम के लिए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोमेल वारिकन टॉप स्कोरर रहे। विंडीज टीम 137 रन ही बना पाई जिससे पाकिस्तान के पास 93 रन की लीड हो गई।
पाकिस्तान पहली पारी : 230 रन
बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडेन सील्स के कहर का समाना करना पड़ा। मैच में एक समय पाकिस्तान ने 13.3 ओवर में 46 के स्कोर पर अवने 4 विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद हुरैरा (6), कप्तान शान मसूद (11), कामरान गुलाम (5) और बाबर आजम (5) रन बनाकर आउट हुए। खराब रोशनी के कारण जब मैच रोका गया तो पाकिस्तान के 4 विकेट पर 143 रन थे। मैच के दूसरे दिन शकील (84) और मोहम्मद रिजवान (71) ने स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन उनके आऊट होते ही टीम भी 230 रन पर ढेरी हो गई। वेस्टइंडीज के लिए जेडेन सील्स ने 27 रन देकर 3, वारीकेन ने 69 रन देकर 3 तो केविन ने 61 रन देकर 2 विकेट लिए।
विंडीज पहली पारी : 137 रन
विंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही। स्पिनर साजिद खान ने शुरू से ही दबाव बनाते हुए विंडीज टीम के पहले 5 ओवर में ही 4 विकेट चटका लिए। इसके बाद नोमान अली सक्रिय हो गए। उन्होंने एलिक और जस्टिन ग्रीव्स के साथ केविन सिंक्लेयर और मोती (19) का विकेट निकाला। दोनों की घूमती गेंदों का विंडीज बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। अंतिम विकेट के लिए जोमेल वारिकन और जेडन सील्स ने फाइट की और स्कोर 137 तक पहुंचाया। वारिकन ने 31 तो जेडन ने 22 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, केवम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन, जेडन सील्स।
पाकिस्तान : शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, साजिद खान, नोमान अली, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद।