पाकिस्तान का पहला सिख क्रिकेटर महिंदर पॉल सिंह पेशावर जालमी टीम में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 01:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पहले सिख क्रिकेटर और तेज गेंदबाज महिंदर पॉल सिंह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टीम पेशावर जाल्मी में शामिल हो गए हैं। इस बारे में बात करते हुए महिंदरपाल ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान कहा कि वह उन्हें पीएसएल के लिए नियुक्त किया गया है और वह मौजूदा सत्र या फिर अगले साल टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा। 

महिंदर पाल ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि पेशावर जाल्मी पीएसएल की एक बड़ी फ्रेंचाइजी है जिसके नालिए जावेद जाफरी हैं। वहीं मोहम्मद अकमल डायरेक्टर, हैड कोच डैरेन सैमी सहित कई अन्य खिलाड़ी हैं। वहीं पेशावर जाल्मी के चेयरमेन ने उनका टीम में शामिल होने पर स्वागत किया और उम्मीद लगाई कि आने वाले समय में पाकिस्तान क्रिकेट में कई पाकिस्तानी सिख नौजवान खेलते हुए नजर आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News