पाकिस्तान को मिला भारत से बदला लेने का मौका, PCB प्रमुख नकवी की ताकत बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 07:36 PM (IST)


दुबई : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बृहस्पतिवार को श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख शम्मी सिल्वा की जगह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष का पदभार संभाला। एसीसी अध्यक्ष पद सदस्य देशों के बीच बारी-बारी से बदलता रहता है और अब पाकिस्तान की बारी है। नकवी 2027 तक अध्यक्ष बने रहेंगे। नकवी की पहली चुनौती पुरुषों के एशिया कप का सुचारू आयोजन होगा जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट सितंबर में आयोजित किया जाना है लेकिन आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है।


नकवी ने कहा कि मैं एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद पर काबिज होकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। नकवी ने क्षेत्र में खेल के विकास में तेजी लाने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि मैं खेल के विकास और वैश्विक प्रभाव को बढ़ाने के लिए सभी सदस्य बोर्ड के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। साथ मिलकर हम नए अवसरों को खोलेंगे, अधिक सहयोग को बढ़ावा देंगे और एशियाई क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।


नकवी ने कहा कि मैं उनके कार्यकाल के दौरान एसीसी में नेतृत्व और योगदान के लिए निवर्तमान एसीसी अध्यक्ष को भी हार्दिक धन्यवाद देता हूं। बृहस्पतिवार की एसीसी बैठक वर्चुअली आयोजित की गई थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का प्रतिनिधित्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया जो एसीसी बोर्ड के सदस्य भी हैं।


सिल्वा ने एसीसी समुदाय, विशेष रूप से बीसीसीआई के पूर्व सचिव और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मौजूदा अध्यक्ष जय शाह की प्रशंसका की। उन्होंने कहा कि मैं अपने पूर्ववर्ती, आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनके नेतृत्व में एसीसी ने महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए जिसमें एसीसी एशिया कप व्यावसायिक अधिकारों के लिए अब तक का सबसे अधिक मूल्य हासिल करना, नई कार्यक्रम संरचना शुरू करना और एशिया में क्रिकेट के निरंतर विकास का मार्ग प्रशस्त करना शामिल है। सिल्वा ने कहा कि जब मैं पद छोड़ रहा हूं तो मुझे पूरा विश्वास है कि नकवी के सक्षम नेतृत्व में एसीसी अपनी उल्लेखनीय यात्रा जारी रखेगा और आगे बढ़ेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News