द. अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए शुरूआती 20 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा पाक

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 09:53 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट के नये मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम 26 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए शुक्रवार को शुरूआती 20 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे। पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट चार से आठ फरवरी तक रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद लाहौर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। वसीम ने कहा कि टीम को एक हफ्ते बाद 16 खिलाड़ियों की कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम को अंतिम रूप देने से पहले कप्तान बाबर आजम, मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और प्रांतीय टीमों के मुख्य कोचों से सलाह मशवरा कर रहा हूं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News