पाकिस्तानी, चीनी पहलवानों की वीजा समस्या का निकल आएगा हल: WFI

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को कहा कि चीन और पाकिस्तान के पहलवानों को 18 से 23 फरवरी तक यहां होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप का वीजा लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। भारत ने कोरोनावायरस के कारण चीनी यात्रियों के लिए ई वीजा सुविधा बंद कर दी है। इस बीमारी के कारण अभी तक 490 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 24000 से अधिक संक्रमित हैं।

सिंह ने कहा,  ‘चीन के कुश्ती दल के सभी 40 सदस्यों की जांच हो चुकी है और कोई भी संक्रमित नहीं है।' सत्तारूढ भाजपा के सांसद सिंह ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करके पाकिस्तानी पहलवानों के वीजा के मसले और इस संबंध में यूडब्ल्यूडब्ल्यू के पत्र से अवगत कराया। उन्होंने कहा, ‘यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने हमें लिखा है कि किसी भी देश के पहलवानों को वीजा मिलने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मैने विदेश मंत्री से मुलाकात करके उन्हें इस बारे में बताया। उस पत्र की एक प्रति भी उन्हें सौंपी । दोनों देशों के पहलवानों को वीजा मिलने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News