इस पाकिस्तान बॉलर ने जो किया, 14 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 06:54 PM (IST)

जालन्धर : पाकिस्तान वुमन क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच 1997 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। इसके बाद इसी साल भारत में हुए वल्र्ड कप में हिस्सा लिया। लेकिन अब 14 साल बाद पाकिस्तान की गेंदबाज ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो पहले कभी नहीं बना था। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ कुआलालम्पुर में खेले गए टी-20 दौरान निदा धार ने चार ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट झटके थे। ऐसा कर वह पहली पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने टी-20 में पांच विकेट झटकाए हों। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की ऐसी आठ महिला गेंदबाज ऐसी थीं जिन्होंने एक पारी में चार विकेट झटके थे। लेकिन अब निदा पांच विकेट झटककर इस कतार में सबसे ऊपर चली गई है।

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी। नाहिदा खान के 34 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 38 रन तो कप्तान बिस्माह मारूफ के 41 गेंदों में सात चौकों की मदद से बनाए गए 60 रन की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 136 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम को हालांकि बी मेंडिस और एम हंसिका ने अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन मध्यम क्रम की नाकामी के कारण पूरी श्रीलंकाई टीम 113 रन ही बना पाई। इस तरह पाकिस्तान ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News