पुलवामा हमले का असर! पाक निशानेबाजों को नहीं मिला भारत का वीजा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 02:05 PM (IST)

कराची: नई दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में पाकिस्तान भाग नहीं लेगा। पाकिस्तानी राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजी महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को पुष्टि की कि उसके निशानेबाजों को भारतीय उच्चायोग से वीजा नहीं मिला है। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद आईएसएसएफ विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों के भाग लेने पर संदेह जताया जा रहा था।

PunjabKesari
एनएसआरएफ अध्यक्ष रजी अहमद ने कहा, 'हमारे निशानेबाजों को बुधवार की सुबह रवाना होना था क्योंकि गुरूवार से विश्व कप शुरू हो रहा है लेकिन हमें वीजा नहीं मिला।’ उन्होंने कहा, ‘पुलवामा घटना के बाद हमें वीजा मिलने पर शक ही था जो आज सही साबित हुआ। यह दुखद है कि हमारे निशानेबाजों को ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका नहीं मिलेगा।’ रजी ने कहा कि हवाई टिकट बुक हो चुके थे और दिल्ली में हथियार ले जाने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुका था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने जी एम बशीर और खलील अहमद के साथ टीम मैनेजर के लिए वीजा मांगा था। इस बीच भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने कहा कि उसे विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों की भागीदारी को लेकर कोई पुष्टि नहीं मिली है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News