पाकिस्तान को लगा झटका, हारिस रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 12:10 PM (IST)

रावलपिंडी : दाएं क्वाड में ग्रेड-2 की चोट के कारण हारिस रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद पर लुढ़कने के बाद इस तेज गेंदबाज का एमआरआई किया गया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मेडिकल पैनल द्वारा किए गए स्कैन और उसके बाद के मूल्यांकन ने निष्कर्ष निकाला कि तेज गेंदबाज को ग्रेड-2 स्टेन का सामना करना पड़ा। हारिस लाहौर जाएंगे जहां वह नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।
इंग्लैंड ने सोमवार को तीन टेस्ट में से पहला टेस्ट 74 रन से जीता था। दूसरा और तीसरा टेस्ट मुल्तान (9-13 दिसंबर) और कराची (17-21 दिसंबर) में खेला जाएगा।