लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे चरण में खेलेंगे पार्थिव पटेल

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल फिर से क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, वह सितंबर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के दूसरे सत्र में हिस्सा लेंगे। तीन अन्य पूर्व खिलाड़ी - स्पिनर प्रज्ञान ओझा, आल राउंडर रीतिंदर सोढी और तेज गेंदबाज अशोक डिंडा - ने भी लीग की खिलाड़ी ड्राफ्ट प्रक्रिया का हिस्सा बनने की पुष्टि कर दी है। 

पार्थिव इस तरह पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली, महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और विश्व कप विजेता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के साथ जुड़ जायेंगे। एलएलसी के दूसरे सत्र में चार टीमें और 110 पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलेंगे। 

मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन और श्रीलंका के पूर्व कप्तान थिसारा परेरा भी लीग से जुड़ गए हैं। टूर्नामेंट का शुरूआती चरण ओमान में खेला गया था जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने भारत, एशिया और विश्व एकादश तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News