फाइनल से पहले फ्रांस के फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने भी दिया था शाहरुख की तरह भाषण, हुआ वायरल

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 08:02 PM (IST)

जालन्धर : 2007 में आई शाहरुख स्टारर मूवी ‘चक दे इंडिया’ का एक सीन ‘70 मिनट’ बेहद मशहूर हुआ था। इसमें कोच कबीर खान बने शाहरुख महिला हॉकी टीम को  भाषण देते हैं कि वह किस तरह बेहद महत्वपूर्ण मैच जीत सकते हैं। ठीक ऐसा ही एक वीडियो फ्रांस टीम के स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा का इन दिनों वायरल चल रहा है जिसमें वह फीफा विश्व कप के दौरान फाइनल मैच से पहले अपने साथियों को भाषण देते दिखाई दे रहे हैं।
56 सैकेंड का पोग्बा का भाषण देखें-

लड़कों, मैं आपसे ज्यादा बात नहीं करना चाहता। हम सभी को पता है कि हम कहां पर हैं। हमें सबको पता है कि हमें क्या चाहिए। हम सभी को पता है कि हम कितनी दूर आए हैं। हम इसे अपने दिल से जानते हैं अपनी आंखों में देखते हैं। हमें ध्यान केंद्रित करना है। हमें नहीं भूलना चाहिए। ऐसा हो सकता है कि मैं इन बातों को दोहराऊं कि हम इतिहास रचने के लिए सिर्फ 90 मिनट ही दूर है। 90 मिनट, एक मैच। मुझे नहीं पता और कितने मैच हम अपने करियर में खेलेंगे। पर यह एक मैच सब कुछ बदल सकता है। यहां दो टीम हैं और एक ट्रॉफी। उन्हें भी वही चाहिए जो हमें। हमें पता है कि हम यूरो 2018 के फाइनल में हार गए थे। उसे हम महसूस भी करते हैं। यह हमारे दिमाग में भी अब तक है। आज हम किसी और टीम को आगे नहीं जाने देंगे। जो हमारा है हम लेंगे। आज रात हमारे पास सबकी यादों में छा जाने का मौका है। फ्रांस के लोग जिनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी हैं, हमें देख रहे हैं। मैं यह चाहता हूं कि हम योद्धाओं की तरह फुटबॉल पिच पर जाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News