PBKS vs RCB : कोहली-डुप्लेसिस की अर्धशतकीय पारियों के बाद सिराज की शानदार गेंदबाजी, बैंगलोर ने 24 रनों से जीता मैच

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 07:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गुरुवार को आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से मात दी। इस मुकाबले मे राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18.2 ओवर में 150 रनों पर ही सिमट गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब कि ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 46, जबकि जितेश शर्मा ने 27 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हरप्रीत बराड़ ने 13 रनों की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि पंजाब का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4, वानिंदु हसरंगा ने 2 और वेयन पारनेल-हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट चटकाई।

इससे पहले आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉफ डुप्लेसिस (84) और कोहली (59) ने अर्धशतकीय पारियों सहित पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर पंजाब किंग्स को 174 रन बनाए थे। इन दोनों के अलावा कोई खिलाड़ी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News