PBKS vs RCB : पंजाब की धमाकेदार शुरूआत, बेंगलोर को 5 विकेट से हराया

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 11:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2022 का तीसरा मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बेंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डुप्लेसिस की अर्धशतकीय पारी के बदौलत पंजाब के सामने 205 रन बनाने में कामयाब हो पाई। पंजाब को जीत के लिए 206 रन की जरूरत है। लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब टीम को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। पंजाब ने 206 रन के लक्ष्य को 5 विकेट गंवाकर 19 ओवर में ही हासिल कर लिया।

ये भी पढ़े - PBKS vs RCB : डुप्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, लगा दिए इतने छक्के

ये भी पढ़े - मुंबई पर दिल्ली की जीत के हीरो ललित यादव, 2 बार लगा चुके हैं 6 गेंदों पर 6 छक्के

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (पहली पारी)

  • कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत ने पहले विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा।
  • राहुल चाहर ने अनुज रावत को 21 रन पर आउट किया। रावत ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया। 
  • फाफ और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में रन बनाए और पंजाब के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
  • फाफ डुप्लेसिस 57 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए। फाफ को अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया। 
  • वहीं विराट कोहली ने 29 गेंदों पर एक चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली।

पंजाब किंग्स (दूसरी पारी)

  • पंजाब को कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की जोड़ी ने तूफानी शुरूआत दी। पंजाब पहले सात ओवर में ही 70 रन पर पहुंच गया था लेकिन तभी मयंक की विकेट गिर गई। 
  • पंजाब किंग्स को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा। धवन 29 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए।
  • मोहम्मद सिराज ने भानुका राजपक्षे को आउट करके अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई। भानुका 22 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 43 रन बनाए।
  • सिराज का दूसरा शिकार युवा खिलाड़ी राजा बावा बने। अपने डेब्यू मैच पर राजा शून्य पर आउट हो गए।
  • आकाशीदप ने लिविंगस्टोन को आउट करके बेंगलोर की टीम को 5वीं सफलता दिलाई। लिविंगस्टोन ने 10 गेंदों पर 19 रन बनाए।
  • ओडियन स्मिथ और शाहरुख खान की जोड़ी पंजाब किंग्स को पहाड़ जैसे लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करवाया। स्मिथ ने 8 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 25 रन बनाए। तो वहीं शाहरुख ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए। 

ये भी पढ़े - ईशान किशन का खेल देखकर बोले इरफान पठान, मुंबई को अब अफसोस नहीं होगा

ये भी पढ़े - रोहित शर्मा पर लगा सीजन का पहला जुर्माना, इसलिए 12 लाख चुकाने पड़ेंगे

हेड टू हेड 

कुल मैच - 28 
पंजाब - 15 जीते
बेंगलुरु - 13 जीते 

पिछले पांच मैच 

पिछले पांच मैचों में पंजाब ने तीन जबकि आरसीबी ने 2 मैच अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन में खेले गए दो मैचों में से एक में पंजाब जबकि एक आरसीबी के नाम रहा है। 

प्लेइंग 11 

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, राहुल चाहर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News