पंजाब क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, हरभजन ने ट्विट में लिखा- सत्य परेशान हो...
punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 09:50 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन) : पंजाब क्रिकेट एसोसिशन (पी.सी.ए.) में चल रहे विवादों के कारण वीरवार को अध्यक्ष गुलजार इंदर सिंह चहल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चहल ने इसकी पुष्टि अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए करते हुए उन्होने लिखा कि वह व्यकितगत कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। हालंकि चहल के इस्तीफे की अधिकारिक सूचना पी.सी.ए. की ओर से जारी नहीं की गई है। लेकिन यह तय माना जा रहा हैं कि चहल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। जैसे ही चहल का ट्वीट सामने आया, उसके बाद क्रिकेट हलकों में हलचल मच गई। माना जा रहा है कि चौतरफा दवाब के चलते उन्हें मजबूर होना पड़ा।
Due to personal reasons I hereby tender my resignation as President of Punjab Cricket Association. @BhagwantMann @JayShah @ThakurArunS
— Gulzar Chahal (@gulzarchahal) October 13, 2022
यह रहा विवाद
हाल ही में एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार और पूर्व स्पिनर, मौजूदा राज्य सभा के सदस्य हरभजन सिंह ने चहल की कार्यप्रणाली को लेकर पिछले दिनों सवाल उठाए थे, इसकी शिकाय लोकपाल को भी भेजी थी। चहल पर आरोप था कि उन्होंने कथित तौर पर अपने नजदीकियों को पी.सी.ए. के सविंधान को दरकिनार करते हुए सदस्य बनाया था। चहल को पी.सी.ए. की कुर्सी मिले अभी 6 महीनें भी पूरे नहीं हुए थे, कि उनकी विदाई जल्दी हो गई।
पी.सी.ए. के सचिव ने भी उठाए थे सवाल
पिछले दिनों पी.सी.ए. के सचिव और एपेक्स कमेटी केसदस्यों ने भी लोकपाल को शिकायत दी थी। जिसके बाद से ही अटकलों ने जोर पकड़ लिया था, कि मामले में कोई बड़ा घटनाक्रम घटने वाला है। जिला मोहाली क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने पूरी धटना को लेकर बी.सी.सी.आई. को शिकायत भेजी थी।
सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 13, 2022
Satyameva Jayate..
हरभजन ने जताई खुशी
हरभजन सिंह ने बीते दिनों ही पंजाब सीएम भगवंत मान से मामले की जांच करवाने की अपील की थी। अब चहल का इस्तीफा सामने आ चुका है। साथ ही पीसीए का नया अध्यक्ष कौन होगा? इस पर भी नजरें दौडऩे लगी हैं। इसी बीच हरभजन सिंह ने ट्विट कर चहल के इस्तीफे को सच की जीत बताया है। भज्जी ने ट्विट में लिखा- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। सत्यमेव जयते।