PCB का पाक खिलाड़ियों को आदेश, भारत से मैच के बाद ही पत्नियों को साथ रखें खिलाड़ी

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 10:31 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आखिरकार विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में अपने खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी लेकिन वे ऐसा 16 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच के बाद ही कर सकते हैं। पीसीबी ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के दौरान खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति दे दी थी लेकिन उसने पिछले महीने कप्तान सरफराज अहमद के विश्व कप के लिए इसी तरह के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। 
PunjabKesari 

पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहते थे कि उनकी पत्नी और बच्चों को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जून को होने वाले मैच के बाद उनके साथ रहने की अनुमति दे दी जाए। अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड ने अन्य टीमों के चलन को देखते हुए अपने पूर्व फैसले की समीक्षा करने का फैसला किया।' राष्ट्रीय टीम के सदस्य बोर्ड के इस फैसले से नाराज थे और इस संबंध में उन्होंने कई अनुरोध भी किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News