PCB ने स्वतंत्रता दिवस पर डाली क्रिकेट इतिहास की VIDEO, इमरान खान गायब, फैंस भड़के
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 10:08 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने क्रिकेट इतिहास की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें 1992 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले कप्तान इमरान खान की झलक देखने को नहीं मिली। क्रिकेट फैंस को जब इसका पता चला तो सोशल मीडिया पर पीसीबी को निंदा का शिकार होना पड़ा। फैंस ने लिखा- राजनीति रंजिश के कारण ऐसा करना ठीक नहीं। इमरान की उपलब्धियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
Making history isn't just about one day, it's about the legends we create and the tales we script 💫
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 14, 2023
🏆 Pakistan Cricket Team – a legacy that echoes through time 🌟#BeyondJustOneDay pic.twitter.com/grC0YVC5Xi
बता दें कि इमरान खान अभी भ्रष्टाचार मामले में पिछले 10 दिनों से पंजाब की अटक जेल में कैद हैं। उन्हें 3 साल जेल की सजा मिली है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान को अयोग्य घोषित कर दिया और उन पर पांच साल के लिए राजनीति से प्रतिबंध लगा दिया। इमरान की बनाई पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने आरोप लगाया है कि उन्हें जेल में घृणित हालात में रखा जा रहा है।
बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना विरोध दर्ज कराया है।
Hi @TheRealPCB, In case you don't remember, his name is Imran Khan, the legendary cricket captain who led Pakistan to victory in the 1992 World Cup. He was the driving force behind Pakistan becoming one of the best cricket teams. How could you forget him? pic.twitter.com/Nib6psnTz7
— Anwar Lodhi (@AnwarLodhi) August 15, 2023