क्रिकेट में डालकर बेटे की जिंदगी क्यों बर्बाद कर रहे हो, कभी सूर्यकुमार के घरवालों को मिलते थे ताने
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 12:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फॉर्म में हैं और एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं। आज सूर्य की तरह चमने वाले इस खिलाड़ी ने भी अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और यहां तक कि सूर्यकुमार के माता-पिता को भी लोग ताने मारा करते थे और कहते थे कि क्रिकेट में डालकर बेटे की जिंदगी क्यों बर्बाद कर रहे हो। इस बात का खुलासा सूर्यकुमार के पिता अशोक कुमार यादव ने एक इंटरव्यू में किया।
एक इंटरव्यू में सूर्यकुमार के पिता ने कहा, हमारी सोसायटी में ज्यादातर साइंटिस्ट और इंजीनियर हैं और यहां बच्चें पढ़ाई पर अधिक ध्यान देते हैं। सूर्या का फोकस खेलों पर था। वह पहले बैडमिंटन खेलता था, फिर क्रिकेटर बन गया। उन्होंने कहा कि मेरी सोसायटी के लोग कई बार मुझे और सूर्या की मां को ताना देते थे और कहते थे कि खेल में क्या रखा है। आपका बेटा तो सिर्फ खेल पर ही ध्यान देता है। इसमें कोई करियर नहीं है। रिश्तेदारों की राय भी ऐसी ही थी, कहते थे कि खेल में डालकर क्यों इसकी जिंदगी बर्बाद कर रहे हो।
सूर्यकुमार के पिता के मुताबिक, एक दिन सूर्या के कोच ने कहा कि आपका बेटा बहुत टैलेंटेड है, यह जरूर कुछ कर दिखाएगा। उसके बाद मैंने बेटे को खेलने से कभी नहीं रोका। मैं जानता था कि रणजी ट्रॉफी तो खेल ही लेगा और उसे नौकरी तो मिल ही जाएगी। उसने खुद को साबित कर दिया है।
गौर हो कि मौजूदा टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने पांच मैचों में तीन अर्धशतकीय पारियों के साथ 15, 51, 68, 30 और 61 रन के साथ कुल 225 रन बनाए हैं। अब भारत का सेमीफाइनल में इंग्लैंड से सामना होगा जो गुरुवार 10 नवम्बर को खेला जाएगा।