मैक्सवेल की पारी देखकर लोगों को आई प्रीति जिंटा की याद, किया जमकर ट्रोल

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 07:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला एक बार फिर बोला और उन्होंने 49 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 78 रन की पारी खेल डाली। मैक्सवेल की ये दूसरी अर्धशतकीय पारी थी। मैक्सवेल की इस पारी के बाद लोगों को प्रीति जिंटा की याद आ गई और उन्होंने प्रीति को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

ये भी पढ़ें : ग्लेन मैक्सवेल ने कोलकाता के खिलाफ खेली शानदार पारी, बनाए कई रिकाॅर्ड्स
ये भी पढ़ें : बेंगलुरु की टीम ने कोलकाता के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, चेन्नई को छोड़ा पीछे

देखें लोगों के मजेदार ट्वीट्स 

गौर हो कि मैक्सवेल पिछले साल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। पिछले सीजन में मैक्सवेल ने 13 इनिंग्स में मात्र 108 रन बनाए थे। इसके बाद आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले पंजाब ने मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था जिसके बाद आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपए की भारी भरकम बोली लगाकर उसे अपनी टीम में शामिल किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News