PKL 9 : बंगाल की लगातार तीसरी जीत, तीन बार के चैंपियन पटना को 28 अंक से हराया

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 11:19 AM (IST)

बेंगलुरू : बंगाल वॉरियर्स ने श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन में 21वें मैच में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 54-26 के अंतर से हरा दिया। यह इस सीजन में किसी टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। हैरानी की बात यह है कि लगातार तीन सीजन तक मैट पर दबदबा बनाए रखने वाली पटना की टीम को चार मैचों में एक भी जीत नहीं मिल सकी है। तीन मैचों में उसे हार मिली है जबकि एक मैच टाई रहा है।

बंगाल की जीत में उसके कप्तान और स्टार रेडर मनिंदर सिंह (12) और श्रीकांत जाधव (9) का अहम योगदान रहा। डिफेंस ने भी 14 अंक अपने नाम किए। पटना की ओर से केवल सचिन तंवर (12) प्रभावित कर सके जबकि डिफेंस ने 26 फेल्ड टैकल्स किए। पटना के डिफेंस को सिर्फ 7 अंक मिले। इस सीजन का अपना तीसरा सुपर-10 लगाने वाले मनिंदर और बीते सीजन के सबसे सफल डिफेंडर पटना के स्टार डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू की जंग में बार-बार जीत मनिंदर की हुई और इसी कारण बंगाल ने एक समय 10-5 की लीड ली थी। फिर बंगाल ने बीते सीजन के फाइनलिस्ट पटना को ऑल आउट कर 14-6 की लीड ले ली। 

PunjabKesari

सचिन हालांकि लगातार बंगाल को परेशान कर रहे थे। ऑलआउट के बाद सचिन ने एक बार फिर बंगाल के डिफेंस को तोड़ा और दो अंक लिए और फिर नीरज ने दीपक को लपक लिया। अगली रेड पर सुनील ने मनिंदर को लपक लिया। जाधव ने हालांकि सुपर रेड के साथ स्कोर 21-11 कर दिया। पटना के लिए सुपर टैकल आन था। फिर मनिंदर ने पटना को दूसरी बार ऑल आउट कर अपनी टीम को पहले हाफ तक 26-12 की लीड दिला दी। 

ब्रेक के बाद सचिन ने सुपर रेड के साथ सुपर-10 पूरा कर पटना की वापसी के संकेत दे दिए। मनिंदर ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर फिर शादलू का शिकार किया। अगली रेड पर मनिंदर ने तीसरा सुपर-10 पूरा किया। शादलू ने हालांकि अगली रेड पर मनिंदर का एंकल होल्ड कर लिया लेकिन जाधव ने सुपर टैकल की स्थिति में सुपर रेड लगाकर पटना को तीसरी बार ऑल आउट कर बंगाल को 39-19 से आगे कर दिया। 4 मिनट बचे थे और अंकों का फासला 22 हो चुका था। अब पटना को मैच में तेजी लाने की जरूरत थी क्योंकि उसके रेडर अब तक सिर्फ 15 अंक जुटा सके थे जबकि बंगाल को रेड में 32 प्वाइटंस मिल चुके थे। 

PunjabKesari

पटना की टीम तमाम प्रयासों के बावजूद अपने खेल को उस स्तर तक नहीं पहुंचा सकी, जहां से वह जीत के मुहाने तक भी पहुंच सकती थी। और तो और खेल के 37वें मिनट में सब्सीट्यूट असलम थांबी ने सुपर रेड के साथ पटना को चौथी बार ऑल आउट कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News