PKL 9 : पुनेरी पल्टन को 10 अंक से हराकर गुजरात जाएंट्स ने खोला जीत का खाता

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 03:13 PM (IST)

बेंगलुरू: गुजरात जाएंट्स ने श्री कांतिरवा इंडोर स्टेडियम में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को पुनेरी पल्टन को 47-37 के अंतर से हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया है। तीन मैचों में गुजरात की पहली जीत है जबकि ईरानी दिग्गज फजल अतराचली की वापसी के बावजूद पल्टन का खाता नहीं खुल सका है। दोनों टीमों का यह तीसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों को एक-एक मैच में जीत मिली थी जबकि एक-एक मैच टाई रहा था। अब गुजरात ने इस जीत के साथ अंक तालिका में पांच स्थान की छलांग लगाई है। गुजरात की जीत के हीरो एचएच राकेश (15 अंक) रहे, जिन्होंने लगातार तीसरे मुकाबले में सुपर-10 पूरा किया। सौरव गुलिया ने हाई-5 लगाकर उनका साथ दिया।  

सीजन में पहली बार ईरानी सुपरस्टार डिफेंडर फजल अतराचली की देखरेख में खेल रही पल्टन के लिए असलम इनामदार (19 अंक) ने एक बार फिर चमक दिखाते हुए लगातार दूसरा सुपर-10 पूरा किया लेकिन डिफेंस की कमजोरी के कारण वह तीन बार टीम को ऑल आउट होने से नहीं बचा सके, जो कि हार का मुख्य कारण बना। फजल की वापसी के बावजूद गुजरात ने शुरुआत 4-0 की लीड के साथ की थी लेकिन पल्टन ने लगातार चार अंकों के साथ पांच मिनट की समाप्ति तक स्कोर 4-4 कर लिया। बराबरी का अंक मोहित ने डू ओर डाई रेड पर लिया। गुजरात ने जल्द ही एक लेकर स्कोर 5-4 किया और फिर एचएस राकेश ने दो अंकों की रेड के साथ लीड 3 की कर दी। फजल के आने से असलम पर से कप्तानी का दबाव कम हुआ 10वें मिनट में पहला रेड अंक लेने के बाद वह खुलकर सामने आए। 

इस बीच, राकेश ने एक बार फिर दो अंकों के साथ पल्टन को ऑल आउट की ओर धकेल दिया। पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था। राकेश की रेड के दौरान बालासाहेब जाधव सेल्फ आउट हो गए। पल्टन असलम की जगह बादल को लेकर आए लेकिन वह पल्टन का ऑल आउट नहीं टाल सके। गुजरात ने 16-11 की लीड ले ली। ऑलआउट के बाद मोहित और असलम ने पल्टन को लगातार पांच अंक दिलाए। स्कोर 16-17 हो गया था। फिर डू ओर डाई रेड पर फजल ने चंद्रन रंजीत को लपक अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। गुजरात सुपर टैकल पर थे। मोहित फिसले और गुजरात ने दो अंकों के साथ 19-17 के साथ पहला हाफ समाप्त किया। ब्रेक के बाद असलम ने बलदेव और फिर मोहित ने रिंकू को बाहर किया। फिर डिफेंस ने प्रतीक दहिया को लपककर गुजरात को ऑल आउट कर पल्टन ने 22-21 की लीड ले ली। अगली रेड पर असलम ने इस सीजन का अपना दूसरा सुपर-10 पूरा किया।  

इसी बीच, मोहित को लपकने के प्रयास में रिंकू चोटिल हुए और स्ट्रेचर पर बाहर ले जाए गए। गुजरात ने जल्द ही मोहम्मद नबीबक्श को आउट कर 25-25 की बराबरी कर ली। असलम ने बोनस लेकर पल्टन को आगे किया तो राकेश ने फजल का बड़ा शिकार कर स्कोर बराबर कर दिया। चार के डिफेंस में राकेश आए औऱ दो अंकों के साथ अपना तीसरा सुपर-10 पूरा कर स्कोर 29-26 कर दिया। अगली रेड पर असलम ने बोनस लिया लेकिन वह डैश कर दिए गए। इस तरह पल्टन को दूसरी बार ऑल आउट कर गुजरात ने 33-27 की लीड ले ली। इसी बीच, महेंद्र राजपूत ने पहली ही रेड पर दो अंक लेकर गुजरात को 35-29 से आगे कर दिया। असलम फिर बोनस लेकर आउट हुए और फिर राकेश ने सुपर रेड कर पल्टन को तीसरी बार आलआउट कर अपनी टीम को 42-31 से आगे कर दिया। फिर गुजरात के डिफेंडर सौरव गुलिया ने हाई-5 पूरा किया। राकेश ने एक अंक के साथ पल्टन को फिर से सुपर टैकल की स्थिति में ढकेल दिया। असलम ने हालांकि इस स्थिति को टाल दिया लेकिन वह अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News