दो पीकेएल टीमों के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, कार्यक्रम में बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 11:38 AM (IST)

बेंगलुरू : प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। पीकेएल आयोजकों ने सोमवार की रात जारी बयान में कहा कि संक्रमित खिलाड़ियों को अलग-थलग कर दिया गया है। इसके साथ ही 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। 

आयोजक मशाल स्पोटर्स ने एक बयान में कहा, ‘लीग चरण के पहले हाफ के सफल आयोजन के बाद पीकेएल की 12 टीमों में से दो कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण पूरे 12 खिलाड़ियों की टीम उतारने में असमर्थ हैं।' इसमें आगे कहा गया, ‘मौजूदा माहौल में मैचों की निरंतरता बनाए रखने के लिए मशाल स्पोटर्स और पीकेएल टीमों ने कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया है। हम हालात की समीक्षा करते रहेंगे।' 

आयोजकों ने प्रभावित टीमों के नाम नहीं बताए और ना ही खिलाड़ियों की संख्या का खुलासा किया। पीकेएल का यह सत्र यहां बायो बबल में खेला जा रहा है। 

मैचों का कार्यक्रम (25 से 30 जनवरी) 

25 जनवरी : हरियाणा स्टीलर्स बनाम तेलुगू टाइटंस 
26 जनवरी : यू मुंबा बनाम बेंगलुरू बुल्स 
27 जनवरी : यूपी योद्धा बनाम पुणेरी पल्टन 
28 जनवरी : पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवाज 
29 जनवरी : दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जाइंट्स, तेलुगू टाइटंस बनाम बंगाल वारियर्स 
30 जनवरी : जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स, बेंगलुरू बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News