Video: चैम्पियनशिप में पावरलिफ्टर ने लगाई 250kg की स्क्वाट, टांग के हुए तीन टुकड़े

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 09:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रूस में यूरेशियन चैम्पियनशिप के दौरान Yaroslav Radoshkevich नामक पावरलिफ्टर उस समय बड़े हादसे का शिकार हो गया जब उसने 250 किलोग्राम की स्क्वाट लगाने की कोशिश की। इस दौरान पावरलिफ्टर के टांग की हड्डी 3 जगह से टूट गई। वहां पर मौजूद सभी लोगों के लिए वह पल बेहद हैरानीजनक था जब Radoshkevich के साथ ये हादसा हुआ। 

PunjabKesari

Radoshkevich 250 किलो वजन उठाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने दो बार प्रयास किया लेकिन वह स्क्वाट लगाने में कामयाब नहीं हुए और जब तीसरी बार उन्होंने इतनी भारी स्क्वाट लगाने की कोशिश की तो उनके टांग की हड्डी तीन जगह से टूट गई और वह जमीन पर गिर गए। 

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक 20 साल के इस रशियन पावरलिफ्टर ने हल्की टखने की चोट के बाद प्रतियोगिता में प्रवेश किया था। Radoshkevich को इस चोट से उभरने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा और इस हादसे के बाद वह शायद ही वापसी कर पाएं। 

PunjabKesari

देखें वीडियो :-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News