भारत के पेंटाला हरीकृष्णा बने प्राग मास्टर्स शतरंज विजेता

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 05:32 PM (IST)

प्राग ,चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें अपने नाम कर लिया है । हरीकृष्णा नें अंतिम नौवे राउंड में स्पेन के डेविड अंटोन को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी चौंथी जीत दर्ज की और 6.5 अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हरीकृष्णा नें इंग्लिश ओपनिंग में 51 चालों में खेल अपने नाम किया । इस जीत से हरीकृष्णा नें अपनी फीडे रेटिंग में 19 अंक जोड़ते हुए 2720 अंको के साथ पुनः विश्व के टॉप 25 में जगह बना ली है । अंतिम राउंड में अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और वियतनाम के ले कुयांग लिम 6 अंक बनाकर दूसरे ,5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर चेक गणराज्य के वान थाई डाइ तीसरे ,यूएसए के सैम शंकलंद चौंथे और चेक गणराज्य के डेविड नवारा पांचवे स्थान पर रहे । 4.5 अंक बनाकर स्पेन के वोलेजों पोंस छठे ,4 अंक बनाकर भारत के विदित गुजराती सातवे और ईरान के परहम मघसूदलू आठवे स्थान पर ,3 अंक बनाकर यूएई के सलेम सालेह नौवे और 2 अंक बनाकर स्पेन के डेविड अंटोन दसवें स्थान पर रहे ।

Final Ranking after 9 Rounds

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3 
1 5   GM Harikrishna Pentala IND 2701 6,5 0,0 25,75 4
2 3   GM Le Quang Liem VIE 2709 6,0 0,0 26,00 4
3 2   GM Nguyen Thai Dai Van CZE 2610 5,0 1,0 21,00 4
4 8   GM Shankland Sam USA 2718 5,0 1,0 20,50 5
5 1   GM Navara David CZE 2681 5,0 1,0 19,50 4
6 7   GM Vallejo Pons Francisco ESP 2703 4,5 0,0 19,25 5
7 6   GM Vidit Santosh Gujrathi IND 2723 4,0 0,5 17,25 5
8 9   GM Maghsoodloo Parham IRI 2716 4,0 0,5 17,00 5
9 4   GM Salem A.R. Saleh UAE 2679 3,0 0,0 10,75 4
10 10   GM Anton Guijarro David ESP 2692 2,0 0,0 9,50 5

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News