प्राग मास्टर्स में अलीरेजा फिरौजा बने विजेता ,विदित रहे उपविजेता

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 05:27 PM (IST)

प्राग ,चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) में चल रहे प्राग मास्टर्स शतरंज का समापन हो गया । अंतिम राउंड के पहले तक बढ़त में चल रहे भारत के विदित गुजराती अंतिम राउंड में टॉप सीड पोलैंड के जान डुड़ा से पराजित हो गए । इस मैच में काले मोहरो से खेल रहे विदित के खेल में साफ नजर आया की वह पिछले राउंड में जीती बाजी हारने के सदमें से उबर नहीं पाये है ।

PunjabKesari

क्यूजीडी ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में विदित अपने राजा की ओर हुए आक्रमण को सम्हाल नहीं पाये और 35 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली । विदित की इस हार का परिणाम ये हुए की वह 5 अंको पर रह गए और डुड़ा भी जीतकर 5 अंको पर पहुँच गए । दूसरे स्थान पर चल रहे खिलाड़ियों में स्पेन के डेविड अंटोन और ईरान के अलीरेजा फिरौजा के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहने से वह दोनों भी 5 अंको पर पहुँच गए तो अमेरिका के सेमुएल शंकलंद नें रूस के निकिता वितुगोव को हराकर 5 अंक बना लिए  

PunjabKesari

और इस प्रकार पहले स्थान के लिए टाईब्रेक के नियमों के अनुसार खिताब के लिए पहले दो स्थानो पर काबिज विदित और अलीरेजा के बीच दो ब्लिट्ज मुक़ाबले हुए जिसमें अलीरेजा 2-0 से जीतकर विजेता बनने में सफल रहे जबकि विदित को उपविजेता के स्थान से ही संतोष करना पड़ा । डुड़ा तीसरे ,अंटोन चौंथे तो शंकलंद पांचवे स्थान पर रहे । निकिता वितुगोव 4.5 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहे । 

PunjabKesari
भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए आखिरकार अंतिम राउंड जीत लेकर आई और वह  मेजबान चेक गणराज्य के डेविड नवारा को पराजित करते हुए 4.5 अंक बनाकर सातवे स्थान पर रहे । 4 अंक बनाकर औस्ट्रिया के मारकुस रागार आठवे तो डेविड नवारा नौवे स्थान पर रहे ,स्वीडन के निल्स ग्रंडेलिउस 3 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे । 

Tiebreak Vidit Santosh Gujrathi - Alireza Firouzja 0-2

Rk.   Name ELO FED 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 Pts. DE SB B
1 GM Vidit Santosh Gujrathi 2721 IND * 1 0 ½ 1 ½ ½ 1 0 ½ 5 2,5 22,50 4
2 GM Alireza Firouzja 2726 FID 0 * 1 ½ ½ ½ 1 ½ ½ ½ 5 2,0 22,25 4
3 GM Jan-Krzysztof Duda 2755 POL 1 0 * ½ ½ ½ ½ ½ 1 ½ 5 2,0 22,00 5
4 GM David Anton Guijarro 2697 ESP ½ ½ ½ * ½ 0 ½ ½ 1 1 5 2,0 21,25 5
5 GM Sam Shankland 2683 USA 0 ½ ½ ½ * 1 ½ ½ ½ 1 5 1,5 21,25 5
6 GM Nikita Vitiugov 2731 RUS ½ ½ ½ 1 0 * ½ ½ ½ ½ 0,5 20,25 4
7 GM Harikrishna Pentala 2713 IND ½ 0 ½ ½ ½ ½ * ½ 1 ½ 0,5 19,75 5
8 GM Markus Ragger 2670 AUT 0 ½ ½ ½ ½ ½ ½ * ½ ½ 4 0,5 18,00 5
9 GM David Navara 2717 CZE 1 ½ 0 0 ½ ½ 0 ½ * 1 4 0,5 17,25 4
10 GM Nils Grandelius 2659 SWE ½ ½ ½ 0 0 ½ ½ ½ 0 * 3 0,0 14,00 4

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News