ऋषभ पंत दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार, पीएम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 05:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज (गुरुवार) सुबह करीब 5.30 बजे हादसे का शिकार हो गए और उन्हें सिर और पैर पर चोटें आई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।' पंत दिल्ली से रुड़की के रास्ते अपने घर जा रहे थे जब तेज रफ्तार से उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई लेकिन पंत ने किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे और हादसे में बाल-बाल बच गए। ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
वहीं पंत ने हादसे की वजह बताते हुए कहा कि वह कार को खुद ही ड्राइव कर रहे थे। इस दौरान उन्हें झपकी आ गई जिस वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने कहा, वह हादसे के बाद खुद शीशा तोड़कर बाहर निकले।