विश्व कप से पहले रबाडा की कमर में परेशानी चिंता का विषय

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की कमर में परेशानी दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के अंत में चिंता का सबब हो सकती है लेकिन उनकी राष्ट्रीय टीम उनसे ज्यादा चिंतित होगी क्योंकि विश्व कप में महज कुछ ही दिन बचे हैं। दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में रबाडा की काफी कमी खली जिसमें उन्हें 80 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह सत्र में पहला मैच था जिसमें रबाडा नहीं खेले थे। 

सूत्रों के मुताबिक, ‘टीम प्रबंधन उन पर निगाह लगाए हैं। अंतिम लीग मैच में अब भी दो दिन (चार मई) बचे हैं और टीम पहले ही प्ले आफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है तो जोखिम उठाने का कोई मतलब नहीं।' हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि टीम प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर रबाडा को आराम दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी चिंतित होगी क्योंकि उनका अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी चोटिल है जिसने इस आईपीएल सत्र में केवल दो ही मैच खेले थे। 

अय्यर ने चेन्नई से मिली हार के बाद कहा, ‘हां, हम उसकी काबिलियत से वाकिफ हैं। वह स्लॉग ओवरों में शानदार गेंदबाज है। निश्चित रूप से हमें उसकी कमी खली लेकिन उसकी पीठ में परेशानी है, अच्छा है उसे आराम मिल गया। 'रबाडा आईपीएल में इस समय सर्वाधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज है, उन्होंने 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News