अंग्रेजी सरजमीं पर चला Prithvi Shaw का बल्ला, नॉटिंघम के लिए खेलते 39 गेंदों में जड़े 65 रन, Video
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 10:44 PM (IST)

खेल डेस्क : मॉडल सपना गिल कंट्रोवर्सी से बाहर निकल चुके पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भले ही टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने इसके लिए प्रयास जारी रखे हैं। भारत की घरेलू सीरीज दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में 65, 26, 25 रनों की पारी खेलने वाले पृथ्वी को जब विंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया तो उन्होंने काऊंटी क्रिकेट का रुख कर लिया। इसी के तहत नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेल रहे पृथ्वी शॉ ने प्रैक्टिस मैच में ही 39 गेंदों पर 65 रन ठोक दिए।
Getting straight down to business. 💪
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) August 1, 2023
A rapid 65 off just 39 balls for Prithvi in the 2XI this morning. 🤩 pic.twitter.com/5gOxJJj9ZS
23 साल के सलामी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 मैच खेले हैं। टेस्ट में वह 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ते हुए 339 रन, वनडे में 189 रन बना चुके हैं। इसी तरह 44 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 12 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 3802 रन बनाए हैं।