PSL 2023 : क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 2 विकेट से हराकर प्लेआफ में पहुंची इस्लामाबाद युनाइटेड

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 12:10 PM (IST)

रावलपिंडी : हरफनमौला फहीम अशरफ ने आखिरी ओवर में लगातार तीन चौके लगाए जिसकी मदद से इस्लामाबाद युनाइटेड ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को दो विकेट से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया। 

क्वेटा ने छह विकेट पर 179 रन बनाए थे जिसके जवाब में इस्लामाबाद को आखिरी ओवर में नौ रन चाहिए थे। अशरफ 39 रन बनाकर नाबाद रहे जिन्होंने तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ को पहली तीन गेंद पर तीन चौके लगाए। इस्लामाबाद ने तीन गेंद बाकी रहते आठ विकेट पर 183 रन बनाए। इस्लामाबाद की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और वह लाहौर कलंदर्स के बाद दूसरे स्थान पर है। 

कलंदर्स प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। वहीं क्वेटा सात मैचों में महज दो अंक लेकर बाहर होने की कगार पर है। क्वेटा के लिए नजीबुल्लाह जदरान ने 34 गेंद में 59 रन बनाए जबकि मोहम्मद नवाज ने 44 गेंद में 52 रन की पारी खेली। वहीं इस्लामाबाद के लिए कोलिन मुनरो ने 29 गेंद में 63 रन बनाए जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे। 

Content Writer

Sanjeev

Related News

अमेरिका का ऑलराउंड प्रदर्शन, विश्वकप लीग 2 एकदिवसीय मैच में नामीबिया को हराया

नेशंस लीग : एमबापे के बिना भी जीता फ्रांस, बेल्जियम को 2-0 से हराया

400 टेस्ट विकेट हासिल करने के राह पर टिम साउदी, चाहिए मात्र इतने विकेट

IND vs BAN : विकेट से मदद नहीं मिली, विकेट के लिए पुरानी रणनीति अपनाई : बुमराह

IND vs BAN : इस मैदान पर अपना 300वां विकेट लेने का यह अच्छा मौका है : रविंद्र जडेजा

दलीप ट्रॉफी : मानव सुथार के 7 विकेट, भारत सी ने भारत डी को हराया

Duleep Trophy : श्रेयस अय्यर ने निकाला फर्स्ट बॉल विकेट, बल्लेबाजी करते शून्य पर हुए थे आऊट

IND vs BAN : जसप्रीत बुमराह के 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे, बने छठे भारतीय तेज गेंदबाज

निराशाजनक है- मैंने 10 विकेट लिए लेकिन टीम में बाद में मौका ही नहीं मिला : अजाज पटेल

चीन ओपन : मालविका का शानदार फॉर्म जारी, क्रिस्टी गिलमोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची