PSL 6 : मुनरो का अर्धशतक, इस्लामाबाद ने कराची को 8 विकेट से हराया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 03:23 PM (IST)

अबुधाबी : कोलिन मुनरो और इफ्तिखार अहमद के नाबाद अर्धशतकों के दम पर इस्लामाबाद युनाइटेड ने गत चैम्पियन कराची किंग्स को पाकिस्तान सुपर लीग में आठ विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड के मुनरो ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 56 गेंद में 88 रन बनाए। वहीं अहमद ने 39 गेंद में 71 रन की पारी खेली। इस्लामाबाद ने जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर दिया।

इससे पहले बाबर आजम (81) और अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जदरान (नाबाद 71) की पारियों और 123 रन की साझेदारी की मदद से कराची ने 4 विकेट पर 190 रन बनाए। इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था। इस जीत से इस्लामाबाद के 12 अंक हो गए हैं जबकि दो और मैच बाकी है। कराची के सात मैचों में छह ही अंक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News